Cyclone Yaas: चक्रवात यास का कहर शुरू, भारी बारिश, NDRF तैनात | Kisan Andolan | वनइंडिया हिंदी

2021-05-25 319


Cyclone Yaas is moving rapidly towards Bengal and Odisha. According to the Meteorological Department, this storm will hit both the states on Wednesday. But it has already started showing its effect, it is raining in the coastal areas, then there are high waves in the sea. Several NDRF teams have been deployed in the state, which are engaged in taking people from coastal areas to safe places. Thousands of people have been shifted so far in Odisha, Bengal. And big news of the day.

साइक्लोन यास तेज़ी से बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दोनों राज्यों से ये तूफान टकराएगा. लेकिन अभी से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है, तटीय इलाकों में बारिश हो रही है, तो वहीं समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं. राज्य में NDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है, जो तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लगी हैं. ओडिशा, बंगाल में हज़ारों लोगों को अभी तक शिफ्ट भी किया जा चुका है. और दिनभर की बड़ी खबरें.


#TopNews #BigNews #OneindiaHindi